‘दहाड़’ में किरदार को निभाने के लिए करनी पड़ी पुलिसकर्मियों पर रिसर्च: सोहम शाह


दहाड़ में रोल उन सबसे अलग है जो मैं पहले कर चुका है। जहां तक तैयारी की बात है तो मुझे कुछ फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरना पड़ा और अपने शरीर को शेप में लाना पड़ा। मैं उनके तौर-तरीकों को समझने के लिए बहुत सारे पुलिस थानों में गया कि वे कैसे बोलते हैं और उनकी बारीकियां क्या हैं।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
मनोरंजन Updated On :

मुंबई। जाने-माने एक्टर सोहम शाह ने साझा किया कि ‘दहाड़’ में एक पुलिस वाले के किरदार को यथासंभव सहज रूप से चित्रित करने और रीमा कागती और जोया अख्तर के विजन को जीवंत करने के लिए गहन रिसर्च से गुजरना पड़ा। उनके तौर-तरीकों से निपटना पड़ा।

सोहम ने साझा किया: मुझे अपना किरदार बहुत दिलचस्प लगा और यह कुछ ऐसा है जो मैंने पहले नहीं किया है।

दहाड़ में रोल उन सबसे अलग है जो मैं पहले कर चुका है। जहां तक तैयारी की बात है तो मुझे कुछ फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरना पड़ा और अपने शरीर को शेप में लाना पड़ा। मैं उनके तौर-तरीकों को समझने के लिए बहुत सारे पुलिस थानों में गया कि वे कैसे बोलते हैं और उनकी बारीकियां क्या हैं। मेरा किरदार कैलाश बहुत जटिल था।

सोहम ने कहा, वह बाहर से बहुत सख्त और अंदर से नरम हैं। इसलिए मुझे उसकी मानसिकता को समझने में थोड़ा वक्त लगा।

एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा निर्मित इस सीरीज में सोहम के साथ सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा, गुलशन देवैया मुख्य भूमिका में हैं।

‘दहाड़’ रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय द्वारा निर्देशित है, जिसमें रितेश सिधवानी, जोया अख्तर, फरहान अख्तर और रीमा कागती सीरीज के कार्यकारी निर्माता हैं। क्राइम ड्रामा 12 मई को प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगा।