आर्यन खान की जमानत पर NCB ने अटकाया रोड़ा, कम से कम 3 दिन और रहना पड़ सकता है जेल में


आर्यन खान की जमानत याचिका को लेकर सेशन कोर्ट में 11 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई अब 13 अक्टूबर को होगी


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
मनोरंजन Updated On :

मुंबई। ड्रग्स मामले में फंसे बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनकी जमानत याचिका को लेकर सेशन कोर्ट में 11 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई अब 13 अक्टूबर को होगी, जिसके चलते आर्यन को कम से कम 3 दिन और जेल में गुजारने पड़ेंगे।

इस मामले को लेकर एनसीबी को 11 अक्टूबर को सेशन में जवाब दाखिल करना था, लेकिन पेपर पूरे न होने का हवाला देते हुए एनसीबी ने बुधवार तक का समय मांगा है। जिसकी वजह से सेशन ने सुनवाई 13 अक्टूबर तक के लिए टाल दी है।

शाहरुख खान के ड्राइवर का बयान दर्ज

वहीं एनसीबी ने मुंबई तट के पास क्रूज पोत से मादक पदार्थों की जब्ती के सिलसिले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की गाड़ी के चालक का बयान दर्ज किया है। एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि चालक शनिवार शाम दक्षिण मुंबई में एनसीबी के कार्यालय पहुंचा। एजेंसी के अधिकारियों ने उसका बयान दर्ज किया जिसके बाद उसे वहां से जाने दिया गया।

जानकारी के मुताबिक एनसीबी ने ड्राइवर से लगभग 12 घंटे तक आर्यन और उनके दोस्तों की एक्टिविटीज को लेकर पूछताछ की। जिस दौरान ड्राइवर ने ये स्वीकार किया कि उन्होंने आर्यन और अरबाज मर्चेंट को क्रूज टर्म‍िनल पर छोड़ा था।

इसी सिलसिले में एनसीबी कर्मियों ने शनिवार देर रात गोरेगांव समेत मुंबई के उपनगरों में छापेमारी की। उन्होंने मादक पदार्थों की जब्ती के मामले में शुक्रवार रात सांताक्रूज इलाके से शिवराज रामदास नाम के एक और व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिखाया समर्थन

ड्रग्स मामले में आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही कई बॉलीवुड हस्तियां और उनके फैंस शाहरुख और गौरी के समर्थन में आ गए हैं। जिसके चलते ट्वीटर पर हैशटैग ‘शाहरुख शान है और भाजपा गद्दार’ पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

एक यूजर ने टाइम मैग्जीन की दो अलग-अलग प्रतियों को पोस्ट करने के साथ भाजपा पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया कि ‘यह अंतर उसे चोट पहुंचा रहा है।’

गौरतलब है कि इस मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें अभिनेता शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान भी शामिल है। आर्यन खान और कुछ अन्य को एनसीबी ने पिछले रविवार को गोवा जा रहे एक क्रूज पोत पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था।

क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की एक टीम ने जहाज पर छापा मारा था और प्रतिबंधित मादक पदार्थों को बरामद करने का दावा किया था। बृहस्पतिवार को, अदालत ने आर्यन खान और सात अन्य की और हिरासत के लिए एनसीबी के अनुरोध को खारिज कर दिया था और इसके बजाय उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

वहीं इस मामले में एनसीबी ने शनिवार को यहां फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के आवास और कार्यालय में क्रूज पोत से मादक पदार्थ की जब्ती के संबंध में तलाशी ली और उनसे पूछताछ भी की। अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने उन्हें सोमवार को उसके समक्ष फिर से पेश होने को कहा है। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ जब्ती मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान खत्री का नाम सामने आया। उन्होंने साथ ही बताया कि एनसीबी महानगर में मादक पदार्थों के विक्रेता और आपूर्तिकर्ताओं पर कार्रवाई कर रही है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने शनिवार को आरोप लगाया कि एनसीबी ने शुरू में क्रूज पोत पर छापेमारी के बाद 11 लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन उनमें से तीन को छोड़ दिया, जिसमें भाजपा नेता मोहित भारतीय के बहनोई भी शामिल थे। भारतीय ने पलटवार करते हुए कहा कि वह मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर हर्जाने में 100 करोड़ रुपये की मांग करेंगे



Related