नीतू कपूर और और वरुण धवन कोविड-19 से संक्रमित हुए

भाषा भाषा
मनोरंजन Updated On :

मुम्बई। गुजरे जमाने की अभिनेत्री नीतू कपूर और अभिनेता वरुण धवन शुक्रवार को चंडीगढ़ में जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये। दोनों ही चंडीगढ़ में अनिल कपूर और कियारा आडवाणी के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग कर रहे थे।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार नीतू (62) बेटे रणबीर कपूर द्वारा जरूरी इंतजाम किये जाने के बाद अब मुम्बई लौट रही हैं। सूत्र ने कहा, ‘‘ वह आज जांच में कोविड-19 संक्रमित पायी गयीं। इसलिए रणबीर ने उन्हें वापस लाने के लिए एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया। यदि वह यहां रहेंगी तो उनका उचित रूप से अस्पताल में पृथक इंतजाम होगा, अन्यथा वह चंडीगढ में अकेली हो जातीं। ’’

धवन और फिल्म के निर्देशक राजमेहता ने चंडीगढ़ में पृथक-वास में रहने का निर्णय लिया । मेहता भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये।

सूत्र ने कहा, ‘‘ वरुण और निर्देशक भी संक्रमित पाये गये लेकिन दोनों ने वहीं ठहरने का निर्णय लिया।’’

अनिल कपूर ने ट्वीट करे इन अटकलों को खारिज किया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।



Related