गायिका और एक्ट्रेस मल्लिका राजपूत ने की आत्महत्या, कंगना रनौत संग किया था काम


मल्लिका राजपूत ने कंगना रनौत की फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ में सपोर्टिंग रोल निभाया था। वे सिंगर शान के म्यूजिक एल्बम में भी नजर आई थीं, जिससे वे बेहद लोकप्रिय हो गई थीं। उन्हें एल्बम ‘यारा तुझसे’ में अपने काम से लोगों और फिल्म हस्तियों का ध्यान खींचा था।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
मनोरंजन Updated On :

नई दिल्ली। मशहूर गायिका और एक्ट्रेस मल्लिका राजपूत ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस तमाम एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। एक्ट्रेस के करीबियों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक्ट्रेस के लाखों चाहनेवाले हैरान और निराश हैं। मल्लिका राजपूत, कंगना रनौत जैसी टॉप एक्ट्रेस के साथ काम कर चुकी हैं।

मल्लिका राजपूत ने कंगना रनौत की फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ में सपोर्टिंग रोल निभाया था। वे सिंगर शान के म्यूजिक एल्बम में भी नजर आई थीं, जिससे वे बेहद लोकप्रिय हो गई थीं। उन्हें एल्बम ‘यारा तुझसे’ में अपने काम से लोगों और फिल्म हस्तियों का ध्यान खींचा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बाद में कई सीरीज, शोज और एल्बमों में काम किया था। लोग उनके टैलेंट से प्रभावित थे।

मल्लिका राजपूत का राजनीति में भी दखल था। वे बीजेपी पार्टी का हिस्सा थीं, हालांकि उन्होंने पार्टी पर बलात्कारियों का सपोर्ट करने का आरोप लगाकर उनसे दूरी बना ली थी। सिनेमा के बाद जब राजनीति में करियर आगे नहीं बढ़ा, तो उनके कदम सहज ही अध्यात्म की ओर बढ़ गए।

मल्लिका राजपूत के दुखद अंत ने हर किसी को झकझोर दिया है। खबरों की मानें, तो एक्ट्रेस का परिवार के साथ किसी वजह से विवाद था, जिसे पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सुलझा लिया गया था, इसलिए एक्ट्रेस के अचानक निधन ने लोगों के जेहन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें कि एक्ट्रेस का शव उनके कमरे के पंखे से लटका हुआ मिला था।