रिया चक्रवर्ती ने कहा है की उनको राजनीतिक एजेंडा का बलि का बकरा बनाया जा रहा है, अपने मीडिया ट्रायल को लेकर सुप्रीम कोर्ट गईं


आज अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी दूसरी याचिका दायर कर दी है। उनकी इस याचिका में कहा गया है की बिहार में आगामी चुनावों के कारण उन्हें एक राजनितिक एजेंडा का विषयवस्तु बनाया जा रहा है।



आज अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी दूसरी याचिका दायर कर दी है। इसके पहले रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के परिवार ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था। अपनी याचिका में रिया ने मीडिया पर आरोप लगाया और कहा कि उसने पहले से ही उसे दोषी करार दे दिया है। रिया ने ये भी कहा की बिहार में आने वाले चुनाव के मद्देनजर सुशांत के आत्महत्या का मुद्दा अलग थलग पड गया है।

रिया ने अपनी याचिका में सुशांत के केस की तुलना 2 जी घोटाला मामले और आरुषि तलवार हत्याकांड के साथ की। उन्होंने कहा की पूर्व में मीडिया ने 2 जी और तलवार मामले में आरोपियों को इसी तरह से दोषी ठहराया था लेकिन बाद में वो सभी निर्दोष पाए गए थे।  

अभिनेत्री ने अपनी याचिका में ये भी कहा कि मीडिया ट्रायल की वजह से उन्हें बेहद परेशानी हो रही है और साथ ही साथ उनकी प्राइवेसी का भी उलंघन हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि अभिनेता आशुतोष भाकरे और समीर शर्मा का निधन हाल ही में हुआ लेकिन उनको लेकर कही पर कोई चर्चा नहीं हुई। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अभिनेता की मौत से जुड़े एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिया से आज पूछताछ का दूसरा दिन था।