मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के एक बॉडीगार्ड ने शुक्रवार शाम स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के कार्यालय पहुंचकर एक्टर की ओर से सीलबंद लिफाफे में कुछ दस्तावेज सौंपे।
वहीं इस दौरान बॉडीगार्ड ने कार्यालय के बाहर इंतजार कर रहे पत्रकारों से किसी भी तरह की कोई बात नहीं की।
एक दिन पहले ही एनसीबी की टीम ने उपनगरीय बांद्रा में एक्टर के आवास ‘मन्नत’ का दौरा कर कथित मादक पदार्थ जब्ती मामले की जांच से संबंधित कुछ दस्तावेज मांगे थे, जिसमें खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार किया गया है।
23 वर्षीय आर्यन को एनसीबी ने तीन अक्टूबर को मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था और अब उनकी न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी गई है।