
मुंबई। गायक अभिजीत सावंत ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी प्रशंसकों से एहतियात बरतने की अपील की।
सावंत ने ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी शेयर की।
I tested Covid positive.. Be safe take all precautions. Don’t ignore wearing mask 🙏🏽 #CoronavirusIndia #COVIDSecondWave #Govinda #bollywoodsinger #Bollywood
— Abhijeetsawant (@abhijeetsawant5) April 5, 2021
गायक सावंत (39) ‘इंडियन आइडल’ के पहले सीजन के विजेता रह चुके हैं। सावंत ने ट्वीट में कहा, ‘‘ मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। सुरक्षित रहें, सभी एहतियात बरतें और मास्क पहनना न भूलें।’’
बता दें कि सोमवार को अभिनेता विकी कौशल और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी संक्रमित होने की जानकारी दी। ऐसी खबरें हैं कि ये दोनों साथ में ही फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। आमिर खान, अक्षय कुमार, गोविंदा, आलिया भट्ट, आर माधवन और गायक आदित्य नारायण समेत कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने भी संक्रमित होने की जानकारी दी है।
मुंबई में रविवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 11,163 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद महानगर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,52,445 हो गई।