अमेरिका और कनाडा के दस शहरों में परफॉर्म करेंगे सूफी गायक बिस्मिल

बिस्मिल और उनकी टीम दौरे के दौरान अपने कुछ सबसे पॉपुलर सॉन्ग की लिस्ट तैयार करेंगी, जिसके बाद उन पर लोगों के सामने परफॉर्म किया जाएगा।

मुंबई। ‘बिस्मिल की महफिल’ कार्यक्रम के लिए सूफी सिंगर-कंपोजर बिस्मिल विदेश यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस दौरे में वह अमेरिका और कनाडा के दस शहरों में जाएंगे। यह दौरा 27 अप्रैल को न्यूयॉर्क में शुरू होगा। इसके बाद ह्यूस्टन, डलास, न्यू जर्सी, बे एरिया, मैनहट्टन, टोरंटो, रैले और वाशिंगटन में होगा। यह 14 मई, 2023 को अटलांटा में समाप्त होगा।

बिस्मिल और उनकी टीम दौरे के दौरान अपने कुछ सबसे पॉपुलर सॉन्ग की लिस्ट तैयार करेंगी, जिसके बाद उन पर लोगों के सामने परफॉर्म किया जाएगा।

बिस्मिल ने कहा: यह अमेरिका में मेरा पहला दौरा होगा। मैं दर्शकों को अपनी तरह का एक अनूठा अनुभव प्रदान करना सुनिश्चित करूंगा, जिससे वे मेरे लाइव सूफी और लोक संगीत प्रदर्शनों से तुरंत प्रभावित हो जाएंगे। यह देश भर के लोगों को सूफी और गजल नाइट्स के जरिए जोड़ने का एक शानदार अवसर है और मैं उनके लिए प्रदर्शन करने और भारतीय म्यूजिक को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए उत्सुक हूं।

‘बिस्मिल की महफिल’ कार्यक्रम का आयोजन जेआर प्रोडक्शन आईएनसी द्वारा प्रिया हैदर और सेलेबबाजार द्वारा अभिषेक सिंह द्वारा किया गया है।

First Published on: April 21, 2023 11:11 PM
Exit mobile version