तेलुगु अभिनेता चिरंजीवी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये


अभिनेता ने ट्वीट किया, ‘‘ आचार्य (फिल्म की) शूटिंग बहाल करने से पहले मैंने नियमानुसार कोविड की जांच करायी और दुर्भाग्य से मैं संक्रमित पाया गया। मुझमें वैसे इस बीमारी के लक्षण नहीं हैं लेकिन मैं घर पर ही अपने आप को पृथक-वास में रख रहा हूं।’’


भाषा भाषा
मनोरंजन Updated On :

हैदराबाद। तेलुगु फिल्म अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चिरंजीवी ने सोमवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं लेकिन उनमें इस बीमारी का कोई लक्षण नहीं है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ आचार्य (फिल्म की) शूटिंग बहाल करने से पहले मैंने नियमानुसार कोविड की जांच करायी और दुर्भाग्य से मैं संक्रमित पाया गया। मुझमें वैसे इस बीमारी के लक्षण नहीं हैं लेकिन मैं घर पर ही अपने आप को पृथक-वास में रख रहा हूं।’’

अभिनेता ने उन सभी से कोरोना वायरस की जांच कराने का अनुरोध किया जो पिछले पांच दिनों के दौरान उनके संपर्क में आये हैं।

उन्होंने कहा कि स्वस्थ हो जाने के शीघ्र बाद फिर वह अपने बारे में बतायेंगे।



Related