वरुण धवन ने अपने मेंटर करन जौहर के बैनर की दो फिल्मों में काम करने से मना किया


करन जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के लिए अभिनेता वरुण धवन ने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां और बद्रीनाथ की दुल्हनियां के रूप में सुपरहिट फिल्में दी है। लेकिन अब उन्होंने करन के बैनर की अगली दो फिल्में मिस्टर लेले और रणभूमि में काम करने से मना कर दिया है।



निर्देशक शशांक खेतान ने अपने करियर की शुरुआत करन जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस से की थी और उनकी पहली ही फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां जिसमे वरुण धवन की मुख्य भूमिका थी बाॅक्स आॅफिस सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इसके बाद निर्देशक-अभिनेता की इसी जोड़ी ने बद्रीनाथ की दुल्हनियां से भी सफलता का स्वाद एक बार फिर से चखा. मिस्टर लेले वरुण और शशांक की तीसरी फिल्म होने वाली थी जिसके लिए वरुण ने अब काम करने से इंकार कर दिया है।  

गौरतलब है की साल के शुरुआत में मिस्टर लेले का पोस्टर भी लांच हुआ था जिसको लेकर वरुण धवन ने खासा उत्साह दिखाया था लेकिन अगर अब सूत्रों की माने तो वरुण ने अब फिल्म से अपने की किनारा कर लिया है और उनको यही लग रहा था की वो साल में कॉमेडी फिल्में कुछ ज्यादा ही करने लगे थे। 

इसके पहले वरुण की फिल्म स्ट्रीट डांसर थ्री डी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई थी और इस फिल्म की असफलता के बाद वरुण ने इसका निर्णय लिया। सूत्रों के माने तो वरुण ने फिल्म के प्रोड्यूसर करन जौहर को साफ़ शब्दों में बता दिया था की मिस्टर लेले की स्क्रिप्ट पर ठीक से काम नही हुआ है और उसको लेकर उनके अंदर शंका है।  

मिस्टर लेले के अलावा करन जौहर के ही बैनर की एक और फिल्म रणभूमि से भी वरुण ने खुद को अलग कर लिया है। रणभूमि एक पीरियड फिल्म है और ऐसा बताया जा रहा है की कलंक के फ्लॉप होने के बाद उनका मन एक और सीरियस पीरियड फिल्म करने का नहीं नहीं था।