बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां और चर्चित कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशिक शादी के बंधन में बंध चुके हैं। जिसके बाद अब दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
दोनों अपनी शादी को प्राइवेट रखना चाहते थे। इसलिए उन्होंने शादी की फोटो और वीडियो लेने की मनाही रखी थी। ऐसे में उनके फैंस दोनों की शादी से जुड़ी तस्वीरों को देखने के लिए तरस रहे थे, फिलहाल फैंस की ये इच्छा भी उनके फवरेट कपल ने पूरी कर दी है।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी हैं। जिन तस्वीरों में दोनों ही काफी जबरदस्त लग रहे हैं। दोनों की तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर इस नई शादीशुदा जोड़ी की खूब तारीफें हो रही हैं।
View this post on Instagram
कटरीना कैफ ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस को प्यार और उनके साथ के लिए शुक्रिया किया है। मालूम हो कि कटरीना और विक्की पिछले एक महिने से अपनी आलीशान शादी की तैयारियां कर रहे थे। उनके शादी के खूबसूरत आउटफिट्स को डिजाइनर सब्यसाची ने तैयार किया है। दोनों के आउटफिट की डिटेल्स उन्होंने ऑफिशियल पेज पर भी शेयर की है।
जहां शादी की इन तस्वीरों में कटरीना कैफ लाल कलर के खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही थीं, वहीं उनके दूल्हे विक्की कौशल ऑफ-व्हाइट शेरवानी में उन्हें कॉम्पलिमेंट कर रहे थे। तस्वीरों में कपल बेहद सुंदर लग रहा है।
बता दें कि राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरबाड़ा में कटरीना और विक्की की शादी का फंक्शन 7 दिसंबर से मेहंदी और हल्दी सेरेमनी के साथ शुरु हुआ। जिसके बाद दोनों की शादी 9 दिसंबर को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई।
वहीं इनकी रॉयल शादी में आए मेहमानों की बात करें तो कटरीना और विक्की ने शादी में सलमान, शाहरुख, अक्षय कुमार जैसे किसी भी स्टार को आमंत्रित नहीं किया गया था। दोनों ने सिर्फ अपने करीबियों को ही शादी का हिस्सा बनाया था, जिस लिस्ट में कबीर खान, नेहा धूपिया, फराह खान जैसे स्टार्स शामिल थे।