सुरक्षाकर्मियों में बढ़ा कोरोना का खतरा, अब एसएसबी के 13 कर्मी कोरोना से संक्रमित

अधिकारियों ने बताया कि नौ संक्रमित कर्मी राष्ट्रीय राजधानी के घिटोरनी क्षेत्र स्थित बल की 25वीं बटालियन के हैं, बाकी अन्य स्थानों से हैं। उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों को अस्पताल में पृथक रखा गया है। लगभग 80,000 कर्मियों वाले एसएसबी को देश की आंतरिक सुरक्षा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कार्य के अलावा मुख्य रूप से 1,751 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा और भारत-भूटान सीमा की रक्षा करने का काम सौंपा गया है।

नई दिल्ली। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अभी तक 13 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को अधिकारियों ने बताया कि नौ संक्रमित कर्मी राष्ट्रीय राजधानी के घिटोरनी क्षेत्र स्थित बल की 25वीं बटालियन के हैं, बाकी अन्य स्थानों से हैं। उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों को अस्पताल में पृथक रखा गया है। लगभग 80,000 कर्मियों वाले एसएसबी को देश की आंतरिक सुरक्षा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कार्य के अलावा मुख्य रूप से 1,751 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा और 699 किलोमीटर लंबी भारत-भूटान सीमा की रक्षा करने का काम सौंपा गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाला केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल 135 जवानों में कोरोना वायरस पाया गया था। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस बटालियन के कुल 135 जवान विषाणु से संक्रमित पाए गए हैं। यूनिट से कुल 480 नमूने लिए गए थे, जिनमें से 458 की रिपोर्ट आ चुकी है और 22 का इंतजार किया जा रहा है। नमूनों के त्वरित संग्रह को सुनिश्चित करने के लिए बटालियन के परिसर में एक सचल कोरोना वायरस जांच प्रयोगशाला तैनात किया गया है। 

First Published on: May 4, 2020 5:24 PM
Exit mobile version