बिहार में संक्रमण के 15 नये मामले, आंकड़ा 1033 पहुंचा

बिहार में एक महिला और नौ नाबालिगों समेत 15 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,033 हो गई है।

पटना। बिहार में एक महिला और नौ नाबालिगों समेत 15 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,033 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि मधेपुरा में सात, सहरसा में तीन, सुपौल एवं किशनगंज में दो-दो और भोजपुर में एक नया मामला सामने आया है।
कोरोना वायरस बिहार के सभी 38 जिलों में फैल चुका है। कुमार ने शुक्रवार देर रात ट्वीट किया, बिहार में कोविड-19 संक्रमण के 15 और मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,033 हो गई। हम उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगा रहे हैं।
पांच जिलों में सामने आए संक्रमण के इन नए 15 मामलों में से कई नाबालिग हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बिहार में संक्रमित पाए गए 1,033 लोगों में से 438 लोग उपचार के बाद संक्रमणमुक्त हो चुके हैं, सात लोगों की मौत हो गई है और 588 लोग अब भी संक्रमित हैं। संक्रमित लोगों में से 449 लोग दिल्ली और मुंबई से आए प्रवासी कर्मी हैं।
पटना में दो और रोहतास, मुंगेर, वैशाली, पूर्वी चंपारण एवं सीतामढ़ी जिलों में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है। संक्रमित लोगों की सर्वाधिक संख्या मुंगेर में है। मुंगेर में 122, पटना में 100, रोहतास में 77, नालंदा में 66, बक्सर में 59 और बेगुसराय में 47 लोग संक्रमित पाए गए हैं। पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में सात केंद्रों में अब तक 42,645 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

First Published on: May 17, 2020 7:34 AM
Exit mobile version