भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन से अब तक 165 लोग संक्रमित

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के ब्रिटेन में पाये गये नये स्वरूप से भारत में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़ कर 165 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इनमें से प्रत्येक मरीज को संबद्ध राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों में अलग-अलग कमरों में रखा गया है।

उनके करीबी संपर्क में रहे लोगों को भी पृथक रखा गया है। संपर्क में आये सह-यात्रियों, परिवार में सपंर्क में आये लोगों और अन्य का पता लगाने की व्यापक स्तर पर कोशिश की जा रही है। मंत्रालय ने कहा, कोरोना वायरस के ब्रिटेन में पता चले नये स्वरूप से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 165 पहुंच गई है।

कोरोना वायरस के ब्रिटेन में पता चले नये स्वरूप के मामले डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विटजरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में भी सामने आ चुके हैं। भारत सरकार ने कोरोना वायरस के नये स्वरूप का ब्रिटेन में पता चलने पर संज्ञान लिया और इसकी रोकथाम के लिए एहतियाती कदम उठाये हैं।

First Published on: January 28, 2021 3:56 PM
Exit mobile version