एअर इंडिया ऑक्सीजन संयंत्र के लिए जरूरी Zeolite की 35 टन खेप आ रही है रोम से

नई दिल्ली। एअर इंडिया ने कहा है कि वह 35 टन जिओलाइट खनिज की खेप रोम से दो उड़ानों से शनिवार को बेंगलुरू ला रही है। ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र में जिओलाइट का इस्तेमाल होता है।

भारत कोरोना वायरस की दूसरी खौफनाक लहर का सामना कर रहा है। संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण कई राज्यों में स्वास्थ्यकर्मियों, टीकों, चिकित्सकीय ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं की किल्लत हो गयी है।

एअर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) जिओलाइट की खेप मंगा रहा है।’’

इसके अलावा आगामी हफ्तों के दौरान एअर इंडिया दुनिया के विभिन्न स्थानों से डीआरडीओ के लिए जिओलाइट की खेप लेकर आएगी।

बयान में कहा गया, ‘‘रोम से बेंगलुरु के लिए 15-18 मई के बीच सात उड़ानें आने वाली है। इसके बाद 19 से 22 मई के बीच कोरिया से आठ उड़ानों से खेप बेंगलुरु आएगी।’’

बयान में कहा गया कि इसके अलावा आगामी दिनों में अमेरिका, बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स, जापान की राजधानी टोक्यो से खेप आएगी।

पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों में जिओलाइट का इस्तेमाल होता है।

देश में एक दिन में 3,26,098 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,43,72,907 हो गए हैं, जबकि 3,890 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,66,207 हो गई है।

First Published on: May 15, 2021 6:23 PM
Exit mobile version