कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लेकर बड़ा बयान जारी किया है। प्रमोद कृष्णम ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी अब देश को गाली देने वालों को अपना दोस्त बना ले रहे हैं।
आचार्य ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से नफरत करते-करते राहुल गांधी अब इस मोड़ पर आ गए हैं, जो भारत को गाली देता है राहुल गांधी अब उसको भी अपना मित्र बना लेते हैं, चाहे वह जॉर्ज सौरस हो चीन के कुछ लोग हो। कांग्रेस के पूर्व नेता ने कहा कि राहुल गांधी जी के लिए अब महायज्ञ करना पड़ेगा, उसमें प्रार्थना की जाएगी, हे भगवान राहुल गांधी जी की बुद्धि को ठीक करें, उसे यज्ञ का नाम होना चाहिए बुद्धि शुद्धि महायज्ञ।
उन्होंने कहा कि सच बात यह है बजट बहुत अच्छा हैं, क्यों कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने फैसला लिया हैं, तो राहुल गांधी का कर्तव्य बनता है नरेंद्र मोदी जो कहेंगे इसका विरोध करना हैं, नरेंद्र मोदी जो करेंगे उसका विरोध करना है, जो नरेंद्र मोदी को गाली देगा वह राहुल गांधी का मित्र होगा, जो नरेंद्र मोदी को बुरा कहेगा वह राहुल गांधी का मित्र होगा।
आचार्य प्रमोद ने कहा कि राहुल गांधी जी को खुद नहीं पता है वह क्या बोलते हैं, उन्हें एक पर्ची थमाई जाती है वह वह बोल देते हैं, राहुल गांधी जी की बुद्धि को शुद्ध करने का इस देश में एक महायज्ञ किया जाए, इसको हम ही करेंगे, हम ही सोचते हैं विचार करते हैं, आदमी के बस की नहीं है राहुल गांधी जी को समझाना भगवान से प्रार्थना करेंगे राहुल जी को सद्बुद्धि दे।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा सांसद जया बच्चन के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जया बच्चन बहुत ही बड़ी कलाकार रही है, बहुत सम्मानित महिला है, लेकिन अफसोस की बात यह है कि उनकी बातों से पूरा देश दुःखी है। वह सनातन को टारगेट करना चाहती है, वह सनातन पर हमला करना चाहती हैं, कुंभ समझने के लिए पहले उन्हें सनातनी होना पड़ेगा।