छह फरवरी को तीन घंटे का राष्ट्रव्यापी ‘चक्का जाम’ करेंगे आंदोलनकारी किसान


यूनियन के नेताओं ने यहां सिंघू बॉर्डर पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे छह फरवरी की दोपहर 12 बजे से अपराह्र तीन बजे तक सड़कों को अवरुद्ध करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय बजट 2021-22 में किसानों की ‘‘अनदेखी’’ की गई है, और उनके विरोध स्थलों पर पानी और बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई है।


भास्कर न्यूज ऑनलाइन भास्कर न्यूज ऑनलाइन
देश Updated On :

नई दिल्ली। किसान यूनियनों ने छह फरवरी को ‘चक्का जाम’ किये जाने की घोषणा सोमवार को की। वे अपने आंदोलन स्थलों के निकट क्षेत्रों में इंटरनेट प्रतिबंध, अधिकारियों द्वारा कथित उत्पीड़न और अन्य मुद्दों के खिलाफ तीन घंटे तक राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को अवरुद्ध कर अपना विरोध दर्ज करायेंगे।

यूनियन के नेताओं ने यहां सिंघू बॉर्डर पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे छह फरवरी की दोपहर 12 बजे से अपराह्र तीन बजे तक सड़कों को अवरुद्ध करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय बजट 2021-22 में किसानों की ‘‘अनदेखी’’ की गई है, और उनके विरोध स्थलों पर पानी और बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई है।

संयुक्त किसान मोर्चा ने यह भी आरोप लगाया कि किसान एकता मोर्चा के ट्विटर अकाउंट और ‘ट्रैक्टर2ट्विटर’ नाम के एक उपयोगकर्ता को प्रतिबंधित कर दिया गया है। स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि ट्विटर अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई ‘‘सरकारी अधिकारियों के अनुरोध’’ पर की गई है।

उन्होंने यह भी दावा किया कि इस बजट में ‘‘कृषि क्षेत्र के आवंटन को कम कर दिया गया है।’’

पंजाब के एक किसान नेता और एसकेएम से जुड़े बलबीर सिंह राजेवाल ने संवाददाताओं को बताया कि विभिन्न यूनियनों के साथ चर्चा के बाद छह फरवरी को ‘चक्का जाम’ की रूपरेखा पर फैसला किया जाएगा।

राजेवाल ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान दावा किया कि कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, इसके अलावा कई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें एक पत्रकार भी शामिल है।

उन्होंने कहा, “हमारा 6 फरवरी का विरोध उन पत्रकारों पर किए गए उत्पीड़न के खिलाफ भी होगा, जो जमीनी सच्चाई को सामने ला रहे हैं।”

दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान सीआईएसएफ जवान पर हमला करने वाला प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले में हुई हिंसा में सीआईएसएफ के एक जवान पर कथित रूप से हमला करके उसे घायल करने वाले एक प्रदर्शनकारी को सोमवार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी आकाश प्रीत के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उसे राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मी लाल किले में तैनात थे और उन्होंने आरोपी को रोकने की कोशिश की, जो वहां प्रवेश करने वाली भीड़ में शामिल था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब आरोपी को सुरक्षाकर्मी ने रोका तो उसने उस पर तलवार से हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि घटना कैमरे में कैद हो गई।

किसान आंदोलन, बजट की आलोचना पर ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए गए 

माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय बजट की तुलना एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से करने के बाद, उनके ट्विटर अकाउंट को दिन में निलंबित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि राजग सरकार को आलोचना बर्दाश्त नहीं होती है।

उन्होंने किसान आंदोलन से निपटने के तरीकों को लेकर केंद्र की आलोचना की। सलीम ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र के आईटी विभाग के इशारे पर कई लोगों के साथ उनका अकाउट भी अस्थायी रूप से ब्लॉक किया गया।

सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को 250 हैंडल और पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा जिसके बाद ट्विटर ने कई अकाउंट और ट्वीट को ब्लॉक कर दिया था, जिनमें किसान आंदोलन से संबंधित “गलत और भड़काऊ सामग्री” थी।

उन्होंने कहा, “मेरी जानकारी के अनुसार, देश में मेरे सहित 250 ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए गए थे।” उन्होंने कहा कि हालांकि, पोस्ट देश के बाहर हर जगह दिखाई दे रहे थे।



Related