कुवैत में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ‘पाकिस्तान से ज्यादा भारत में मुसलमान’

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत दुनियाभर में पाकिस्तान और उसके द्वारा समर्थित आतंकवाद को एक्सपोज कर रहा है। इसी क्रम में बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में एक सर्वदलीय डेलिगेशन कुवैत दौरे पर है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कुवैत में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार झूठ का प्रोपेगेंडा चला रहा है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकवादी कैंप होने का दावा करता है। मैं कहता हूं कि पाकिस्तान ये साबित कर दे कि भारत कोई टेररिस्ट कैंप चला रहा है। एक तो बताइए भाई। जब कुछ है नहीं तो ये साबित भी नहीं कर पाएंगे।” AIMIM चीफ ने आगे कहा, “हिंदुस्तान में पाकिस्तान से बढ़कर मुसलमान है। मैं तो बोल रहा हूं कि हम उनसे ज्यादा ईमानदार हैं। उनसे ज्यादा अल्लाह से मोहब्बत है। पाकिस्तान झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहा है।”

AIMIM चीफ ने कहा, “पाकिस्तानी आतंकवादियों की भर्ती बंद नहीं कर रहा है। जर्मनी में AIMIM चीफ की लिस्ट में पिछली बैठक से पहले पाकिस्तान कह रहा था कि साजिद मीर मर चुका है। साजिद मीर मुंबई में हुए 26/11 के आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था। उस समय तक पाकिस्तान कह रहा था कि वह मर चुका है, लेकिन जब FATF की बैठक हो रही थी तो पाकिस्तान ने आकर कहा कि वो जीवित है और कोर्ट उसे सजा देगी। इसलिए पाकिस्तान के लोग मर भी सकते हैं और जिंदा भी रह सकते हैं। इसी तरह से पूरी व्यवस्था वहां काम करती है।”

कुवैत में सर्वदलीय डेलिगेशन में ओवैसी के अलावा, बैजयंत पांडा, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक, बीजेपी सांसद रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद और पूर्व राजनयिक हर्ष श्रृंगला भी शामिल हैं।



Related