दिवाली पर खूब छूटे पटाखे, दिल्ली एनसीआर का AQI बढ़कर 300 के करीब पहुंचा


पूरे दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। आनंद विहार में एक्यूआई 296, आरके पुरम में 290, पंजाबी बाग में 280 और आईटीओ में 263 रहा। बुराड़ी में एक्यूआई 279, द्वारका में 302, आईजीआई एयरपोर्ट पर 305, आईटीओ पर 263, जहांगीरपुरी में 326, लोधी रोड पर 300, अशोक विहार में 228 और वजीरपुर में एक्यूआई 281 दर्ज किया गया।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

नई दिल्ली। दिल्ली में लोगों ने रविवार को धूमधाम से दिवाली (Diwali) मनाई और रोशनी की सजावट करने के साथ ही जमकर पटाखे (Firecrackers) चलाए। सुप्रीम कोर्ट के पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद दिवाली पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। जिससे शुक्रवार की बारिश के बाद काफी हद सुधरा दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) एक बार फिर से बिगड़ गया। सफर इंडिया के मुताबिक सोमवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 286 दर्ज किया गया। जबकि रविवार सुबह दिल्ली के एक्यूआई 204 दर्ज किया गया था। बहरहाल पिछले साल की तुलना में इस बार दिल्ली में अपेक्षाकृत बेहतर वायु गुणवत्ता दिखी और इसने दिल्ली में दिवाली का जश्न मनाने वालों को काफी राहत दी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक पूरे दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। आनंद विहार में एक्यूआई 296, आरके पुरम में 290, पंजाबी बाग में 280 और आईटीओ में 263 रहा। बुराड़ी में एक्यूआई 279, द्वारका में 302, आईजीआई एयरपोर्ट पर 305, आईटीओ पर 263, जहांगीरपुरी में 326, लोधी रोड पर 300, अशोक विहार में 228 और वजीरपुर में एक्यूआई 281 दर्ज किया गया। दिल्ली के कुछ हिस्सों में धुंध की परत छाई हुई है। जिससे सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई है और कुछ सौ मीटर से आगे देखना मुश्किल हो गया है। दिल्ली में दिवाली के दिन पटाखे जलाने से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखी गई। दिल्ली का एक्यूआई रविवार शाम चार बजे 218 रहा, जो बीते कम से कम तीन हफ्ते में सबसे अच्छा रहा था।

हाल ही में दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की AAP सरकार ने पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था। प्रदूषण की स्थिति के मद्देनजर सरकार ने शहर में खराब हवा से निपटने के लिए ‘कृत्रिम बारिश’ के विचार पर भी विचार किया, जबकि शुक्रवार को अचानक हुई बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली। जिससे प्रदूषण का स्तर कम हो गया। वहीं सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर किए गए ताजा पोस्ट और रिपोर्ट्स से पता चला है कि अलग-अलग जगहों पर बड़ी संख्या में लोगों ने पटाखे जलाने में हिस्सा लिया है। लोधी रोड, आरके पुरम, करोल बाग और पंजाबी बाग सहित रविवार रात के नजारों में दिल्ली के कई इलाकों में रात के आकाश को रोशन करते हुए तेज आतिशबाजी दिखाई दी।

गौरतलब है कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। एक्यूआई के 450 से ऊपर हो जाने पर इसे ‘अति गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले साल दिवाली पर एक्यूआई 312, 2021 में 382, 2020 में 414, 2019 में 337, 2018 में 281, 2017 में 319 और 2016 में 431 दर्ज किया गया था।