एक तरफ पूरा विश्व कोरोना वायरस से जंग लड़ने में लगा हुआ वहीँ दूसरी ओर भारत में राजनीति नित निम्न स्तर को छूती जा रही है. और इस ओछी राजनीति की केंद्रबिंदु हैं अलका लांबा. अक्सर विवादों में बनी रहने वालीं अलका लांबा इस बार अपनी निम्न स्तरीय भाषा को लेकर निशाने पर हैं. जानें क्या है पूरा मामला :
PM Modi की तस्वीर शेयर कर BJP नेताओं को कहा नाजायज़ औलाद :
अलका लांबा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो ट्वीट की। मोदी इस फोटो में संघ की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। फोटो के माध्यम से अलका ने संघ और भारतीय जनता पार्टी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसी के जवाब में पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा,”नाजायज़ कौन है ये तो आपकी बातों से ही लगा रहा, जिस इंसान की फोटो आपने लगाईं है (PM Modi) उसके लिए पूरे देश के प्रेम को आपने देख ही लिया होगा, पूरा देश साथ है लेकिन आपके जैसे कुछ मानसिक रोगियों को छोड़कर।
योगेश्वर दत्त को कहा: अपनी मां से पूछ तेरा बाप कौन है
इसपर अलका लांबा ने उनके मां और बाप को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा , अपनी मां से पूछ तेरा बाप कौन है? अगर वो कहे कि जिसके साथ तूने DP लगाईं है वही तेरा बाप है तो मां जइयो,वही तेरा बाप है।
इस ट्वीट का जवाब देते हुए ओलंपिक पदकधारी योगेश्वर दत्त ने इसे ओछी मानसिकता और मानसिक दिवालियापन का परिचायक बताया. साथ ही साथ महिला कार्ड खेलने की राय भी दे डाली।
बजरंग पूनिया ने अलका लांबा को माफ़ी मांगने को कहा
योगेश्वर दत्त को अपना गुरू मानने वाले बजरंग पूनिया ने भी योगेश्वर दत्त के पक्ष में जवाब देते हुए अलका लांबा से माफ़ी मांगने की बात कही है।
खुद समझें पूरा मामला :
#संघ का राजनीती से कोई लेना-देना नहीं,
पर सच्चाई यह है कि #भाजपा के सारे नेता संघ की ही नाजायज़ पैदाइश हैं. https://t.co/PoHhVn7Lhi— Alka Lamba – अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) April 5, 2020
नाजायज़ पैदाइश कौन है इसका पता तो आप की बातों से लग रहा है @LambaAlka आप की सोच से आप की परवरिश का भी पता लग गया।जिस इंसान की फ़ोटो पे आप ने लिखा है । उस इंसान के लिए देश वासियो का प्यार आप ने देख भी लिया होगा।पुरा देश साथ में खड़ा है । बस आप जैसे कुछ मानसिक रोगियों को छोड़ कर। https://t.co/5e5C2tIPYo
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) April 6, 2020
अबे योगेश्वर दत्त,अपनी मां से पूछ तेरा बाप कौन है ? लगता है अपने बाप के साथ DP लगाने में तुझे शर्म आती है? ऐसा क्या ;)?
जिसके साथ तूने DP लगा रखी है,अगर मां कहती है कि वही तेरा बाप है तो मान जाइयो, क्यों की #मां कभी झूठ नहीं बोलती :), यूं ही दर्द नहीं हुआ तुझे 🤣— Alka Lamba – अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) April 6, 2020
मुझे नहीं पता की आप किस बात से परेशान है पर आप ने जो अभद्र भाषा का प्रयोग किया है इसके लिए आपको @DuttYogi जी से तुरंत माफ़ी माँगनी चाहिए। हमारे समाज में स्त्री को हम उच्च दर्जा देते है। आपने अपनी मर्यादा की सीमा पार कर दी।
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) April 6, 2020