बांग्लादेश सीमा पर पशु तस्करों ने BSF जवानों पर की फायरिंग

भाषा भाषा
देश Updated On :

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोमवार तड़के कुछ मवेशी तस्कारों ने बीएसएफ के एक दल पर गोलीबारी की। घटना सुबह साढ़े पांच बजे हुई, अलीपुरद्वार जिले के फलकटा में पुटिया बारा मासिया सीमा चौकी के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा की बाड़ ‘‘टूटी’’ पाई गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक सैनिक ने ‘‘बांग्लादेश की ओर से 20-25 असमाजिक तत्वों और भारत की ओर से कम से कम 18-20 तस्करों की कुछ संदिग्ध गतिविधियों को भांपा था।’’

अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर के लोग भारत से बांग्लादेश में मवेशियों की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे और उन्हें तितर- बितर करने के लिए सैनिक ने ‘चिली ग्रेनेड’ का इस्तेमाल किया।

अधिकारियों के अनुसार, भारतीय तस्करों ने बीएसएफ के दल पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में कॉन्स्टेबल ने भी गोली चलाई। तस्करों द्वारा इस्तेमाल किए गए दो कारतूस और एक खाली कारतूस मौके से बरामद किया गया है।