कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों ने लोगों से अफवाहों में नहीं आने की अपील की

बीएलके सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में श्वसन चिकित्सा विभाग के प्रमुख संदीप नायर ने इसी तरह की भावना व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी को सलाह दूंगा कि वे अपनी बारी आने पर टीका लगवायें। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। टीके सुरक्षित हैं।’’

नई दिल्ली। देशभर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शनिवार को शुरू होने के साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एलएनजेपी अस्पताल में पहला टीका लेने वाली नर्स बिजी टॉमी ने कहा कि ‘‘मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा हूं।’’

इसी तरह की भावना दिल्ली में टीकाकरण अभियान के पहले दिन उन स्वास्थ्यकर्मियों ने जतायी जिन्हें 81 स्थलों पर टीका दिये जाने के लिए चुना गया था।

राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में पल्मोनोलॉजी विभाग के प्रमुख विकास डोगरा ने टीका लगवाया और उन्होंने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने का आग्रह किया।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैंने टीका लगाने के बाद कुछ भी महसूस नहीं किया। जो लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि टीका सुरक्षित नहीं है, मैं कहना चाहता हूं कि वे विशेषज्ञ नहीं हैं। यह निराधार बात है और मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि उन्हें अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए।’’

एक अन्य लाभार्थी एवं यहां बीएलके सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में श्वसन चिकित्सा विभाग के प्रमुख संदीप नायर ने इसी तरह की भावना व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी को सलाह दूंगा कि वे अपनी बारी आने पर टीका लगवायें। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। टीके सुरक्षित हैं।’’

कोविड-19 टीकाकरण अभियान राष्ट्रीय राजधानी में चल रहा है। सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाये जा रहे हैं जो महामारी के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे थे।

एलएनजेपी अस्पताल के प्रशासनिक विभाग में काम करने वाले नवीन कुमार ने कहा, ‘‘जब मुझे टीका दिया गया तो मुझे बिल्कुल सामान्य महसूस हुआ। नसों से खून खींचे जाने पर अधिक चुभता है।’’

टीकाकरण अभियान दिल्ली के सभी 11 जिलों में 81 स्थानों पर संचालित है।

छह केंद्रीय सरकारी अस्पतालों-एम्स, सफदरजंग, आरएमएल अस्पताल, कलावती सरन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल और दो ईएसआई अस्पताल भी इस अभियान का हिस्सा हैं।

एलएनजेपी अस्पताल के अलावा, दिल्ली सरकार द्वारा संचालित जीटीबी अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, डीडीयू अस्पताल, बीएसए अस्पताल, दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट, आईएलबीएस अस्पताल टीकाकरण स्थलों में शामिल हैं।

निजी अस्पतालों मैक्स अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल, अपोलो अस्पताल और सर गंगा राम अस्पताल भी टीकाकरण अभियान में शामिल हैं।

First Published on: January 16, 2021 6:47 PM
Exit mobile version