राष्ट्र निर्माण में आडवाणी जी का है अपार योगदान : मोदी


शाह ने ट्वीट किया कि आडवाणी ने अपनी कड़ी मेहनत और निस्वार्थ सेवा से न केवल देश के विकास में बल्कि भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा के विस्तार में योगदान दिया है।


भास्कर न्यूज ऑनलाइन भास्कर न्यूज ऑनलाइन
देश Updated On :
आडवानी के जन्मदिन पर पीएम मोदी सहित बीजेपी के कई नेताओं ने उनके आवास पर मुलाकात की।


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पीएम मोदी, मृह मंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के कई दूसरे वरिष्ठ नेताओं ने आडवानी के आवास पर जाकर उनको शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ” उनके जन्मदिन पर उन्हें शुभकामना देने के लिए आडवाणी जी के निवास पर गया। उसके साथ समय बिताना मेरे लिए हमेशा खुशी की बात होती है। मेरे जैसे कार्यकर्ता के लिए, आडवाणी जी का समर्थन और मार्गदर्शन अमूल्य है। राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान अपार है।”

मोदी और शाह के अलावा भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और पार्टी महासचिव (संगठन) बी एल संतोष भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सूत्रों ने कहा कि सभी नेता, आडवाणी के साथ करीब आधे घंटे तक रहे और उनके साथ चाय पी।

इससे पहले नड्डा ने ट्वीट कर आडवाणी को पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक आदर्श नेता बताया और उनके स्वास्थ्य तथा लंबी आयु के लिए कामना की।

शाह ने ट्वीट किया कि आडवाणी ने अपनी कड़ी मेहनत और निस्वार्थ सेवा से न केवल देश के विकास में बल्कि भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा के विस्तार में योगदान दिया है।

वरिष्ठ पार्टी नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आडवाणी को “अभिभावक” और देश के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक बताया।

सिंह ने ट्वीट किया, “पूरा देश जानता है कि भाजपा को बीज से वृक्ष बनाने में अटलजी और उनकी (आडवाणी) कितनी बड़ी भूमिका है। ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य और लंबी आयु प्रदान करे।”

लाल कृष्ण आडवाणी 2002 से 2004 तक अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उप प्रधानमंत्री रहे थे।

बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी का आज 92वां जन्मदिन है।



Related