बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा- ‘योगी राज में धर्मांतरण गैंग की खैर नहीं’

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने चर्चित छांगुर बाबा प्रकरण पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार समाज विरोधी कृत्यों के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रही है। इसमें किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। भूपेन्द्र चौधरी ने यह बयान शनिवार को मुरादाबाद में दिया।

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व चोरी-छिपे धर्मांतरण जैसे घृणित कृत्यों को अंजाम दे रहे हैं, जो समाज की एकता और सौहार्द को नष्ट करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसी गतिविधियों के खिलाफ पहले से ही कठोर नीतियां अपनाई हैं। छांगुर बाबा प्रकरण में प्राथमिक जांच शुरू हो चुकी है, और जांच के परिणामों के आधार पर सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि योगी सरकार सामाजिक समरसता को बनाए रखने और इस तरह की आपराधिक गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा शासन में कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई जाती थी और श्रद्धालुओं को परेशान किया जाता था। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार में कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जा रहा है। योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा और शांति की पुख्ता व्यवस्था की है, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो रही।

इसके साथ ही सावन मास में मांस की दुकानों को बंद करने और शराब की बिक्री जारी रखने के सवाल पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सावन का महीना आस्था का महीना है। अधिकांश लोग इस दौरान मांस का सेवन नहीं करते। कांवड़ यात्रा एक आध्यात्मिक पर्व है, और योगी सरकार इसकी गरिमा बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का ध्यान कांवड़ यात्रा को सुचारु और सुरक्षित बनाने पर है।


First Published on: July 13, 2025 11:19 AM
Exit mobile version