केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए कर रही है भाजपा: अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर सीबीआई व आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि भाजपा इनका इस्तेमाल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए कर रही है जिससे इनकी साख बर्बाद हो गई है।

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर सीबीआई व आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि भाजपा इनका इस्तेमाल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए कर रही है जिससे इनकी साख बर्बाद हो गई है।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘ इन सभी केन्द्रीय संस्थाओं की विश्वसनीयता मौटे तौर पर वर्षों तक निष्पक्ष तरीके से काम करने की रही थी लेकिन जिस तरह भाजपा अपना राजनीतिक एजेंडा पूरा करने के लिए इन एजेंसियों को निर्देश दे रही है उससे इनकी साख बर्बाद हो गई है।’

गहलोत के अनुसार पहले पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और कर्नाटक इत्यादि राज्यों में भी इन संस्थाओं का दुरुपयोग हुआ।

First Published on: जुलाई 6, 2021 4:25 अपराह्न
Exit mobile version