संघर्ष में मारे गये RSS कार्यकर्ता के परिवार की देखभाल करेगी भाजपा: प्रह्लाद जोशी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केरल के अलप्पुझा जिले में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में मारे गये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता के परिवार की देखभाल करेगी।

अलप्पुझा। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केरल के अलप्पुझा जिले में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में मारे गये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता के परिवार की देखभाल करेगी। साथ ही, उन्होंने राज्य के सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएएफ) पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि उसमें इस मामले की जांच कराने की ‘इच्छा शक्ति’ नहीं है तो वह इसे सीबीआई को सौंप दे।

बुधवार को चेरथला के समीप नगमकुलंगारा में आरएसएस के कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी थी। भाजपा ने एलडीएफ सरकार पर अपराधियों का साथ देने का आरोप लगाया है।

मृत आरएसएस कार्यकर्ता के परिवार से मुलाकात करने के बाद जोशी ने कहा, ‘‘ प्रदेश भाजपा उनके परिवार की देखभाल करेगी। फिलहाल हम बस राज्य सरकार से (उपयुक्त जांच की) अपील कर सकते हैं… यदि आपके पास उचित मशीनरी नहीं है या मैं कहूं कि राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं है, तो आप इस मामले को सीबीआई को सौंप दीजिए।’’

जोशी ने कहा, ‘‘हम जांच करेंगे..हमें छूट दीजिए और हम इस हिंसा पर विराम लगा देंगे। संपूर्ण तौर पर भारत और विशेषकर केरल के लोग हिंसा को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। वे इन चीजों का मुंहतोड़ जवाब देंगे।’’

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की राजनीतिक इकाई सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के आठ कार्यकर्ताओं को 23 साल के नंदू की हत्या के सिलसिले में 25 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।

First Published on: February 27, 2021 5:20 PM
Exit mobile version