पटियाला। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कृषि संबंधी तीन ‘काले कानूनों’ से खाद्य सुरक्षा की व्यवस्था नष्ट हो जाएगी।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन कानूनों के जरिए अपने कुछ पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं।
गांधी ने कहा, ‘‘ये जो तीनों कानून बनाए गए हैं वो खाद्य सुरक्षा की मौजूदा व्यवस्था को नष्ट करने का प्रयास है।’’
कांग्रेस नेता के मुताबिक, इन कानूनों से पंजाब और हरियाणा पर सबसे ज्यादा विपरीत असर होगा।
मोदी सरकार ने खेती को पूंजीपतियों को सौंपने की नियत से तीन काले कानून किसानों पर थोप दिए।
पूरे देश में राहुल जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी आंदोलित है।
आज मुज्जफरनगर के बुढ़ाना मोड़ से काले कानून के ख़िलाफ़ ट्रैक्टर यात्रा निकाल प्रतिरोध यात्रा का आगाज़ हुआ। pic.twitter.com/BGEUei9vQE
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 6, 2020
उन्होंने कहा, ‘‘ पहले नोटबंदी की गई और जीएसटी लागू किया गया। इससे छोटे एवं मध्यम कारोबार नष्ट हो गए। सरकार ने कोई मदद नहीं की।’’
गांधी ने कहा, ‘‘देश में खाद्य सुरक्षा की एक व्यवस्था है। अगर यह टूट गई तो सिर्फ किसानों को नहीं, बल्कि सभी लोगों को नुकसान होगा।’’
These three Anti-Farmer laws will devastate Agriculture. There is a current system. System consists of MSP, Mandis, Procurement & Food Distribution System. Our advice to GOI that don't destroy the system. Instead Build Mandis, provide incentives: Sh @RahulGandhi #KhetiBachaoYatra pic.twitter.com/ES57w72geE
— NSUI (@nsui) October 6, 2020
विपक्ष के कमजोर होने की धारणा से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘जब पूरे संस्थागत ढांचे को नियंत्रण में ले लिया गया है तो ऐसे में यह कहना उचित नहीं है कि विपक्ष कमजोर है।’’
उन्होंने दावा किया कि देश की आत्मा पर जबरन कब्जा कर लिया गया है।