नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो पाकिस्तानी ‘‘सशस्त्र घुसपैठियों’’ को मार गिराया। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बल को भारतीय क्षेत्र में सीमा पर लगी बाड़ के पास संदिग्ध गतिविधि का पता चला, जिसके बाद बुधवार देर रात करीब दो बजकर 20 मिनट पर अमृतसर में राजाताल सीमा चौकी के निकट दोनों को मार गिराया गया।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल की तलाशी के बाद एक एके-56 रायफल, एक अन्य अर्द्धस्वचालित रायफल, एक पिस्तौल, 90 गोलियां, पांच मैगजीन और करीब 10 फुट की दो पीवीसी पाइप बरामद की गईं, जिनका आमतौर पर इस्तेमाल सीमा पार से नशीले पदार्थों के पैकेट भेजने के लिए किया जाता है।