छगन भुजबल ने शरद पवार पर बोला हमला, कई बड़े खुलासे करने की दी चेतावनी


एनसीपी नेता अजित पवार की बगावत के बाद एनसीपी में दो फाड़ हो गई है। इसके बाद अजित पवार गुट शरद पवार गुट के खिलाफ आमने-सामने आ गया है। इस बीच शरद पवार ने पार्टी निर्माण के लिए राज्य का दौरा शुरू कर दिया है।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

एनसीपी में जारी घमासान के बीच अब छगन भुजबल का बड़ा बयान सामने आया है। कल शरद पवार ने नासिक में रैली की थी। इसी को लेकर भुजबल का बड़ा बयान सामने आया है। भुजबल ने शरद पवार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, ‘मैं ओबीसी हूं इसलिए शरद पवार ने सबसे पहले मेरे चुनाव क्षेत्र में रैली की।’ क्यों एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार के इलाके में नहीं गए। भुजबल ने एनसीपी अध्यक्ष को चेतावनी देते हुए कहा, वे जल्द ही कई बड़े खुलासे करेंगे। वे नासिक में पत्रकारों से बात कर रहे थे जब उन्होंने ये बातें कही।

एनसीपी नेता अजित पवार की बगावत के बाद एनसीपी में दो फाड़ हो गई है। इसके बाद अजित पवार गुट शरद पवार गुट के खिलाफ आमने-सामने आ गया है। इस बीच शरद पवार ने पार्टी निर्माण के लिए राज्य का दौरा शुरू कर दिया है। इस पृष्ठभूमि में शरद पवार ने छगन भुजबल के गढ़ येवला में बैठक की थी। कल की बैठक में शरद पवार ने छगन भुजबल की आलोचना की थी। आज भुजबल ने इसका पूरा जवाब दे दिया है। एनसीपी में बगावत पर बात करते हुए भुजबल ने पवार को इस बात पर विचार करने की सलाह दी है कि ऐसा क्यों हुआ।

बता दें, महाराष्ट्र में अजित पवार ने एनसीपी से बगावत करके एक अलग गुट बना लिया है और NDA का दामन थाम लिया है। अजित पवार के NDA में शामिल होते ही उन्होंने सबसे पहले उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली और उनके साथ-साथ कई विधायकों ने भी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। एनसीपी के कई बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ने से अध्यक्ष शरद पवार को बड़ा झटका लगा है।