नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में हुई घटना के बारे में बात करते हुए शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों की गोलीबारी में चार लोगों की मौत के लिए निर्वाचन आयोग को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। इसी के साथ ही उन्होंने यह दावा भी किया कि यह घटना नेतृत्व की विफलता है।
पूर्व गृह मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हाल के वर्षों में मुझे ऐसी घटना याद नहीं आती कि मतदान के दिन पुलिस की गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई हो। यह नेतृत्व और सुरक्षा बलों की तैनाती के प्रबंधन की विफलता है।’’
I cannot recall in recent years any case of police firing on voting day during elections resulting in 4 deaths
It is a case of a failure of leadership and management of the deployment of security personnel. Who should bear responsibility?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) April 10, 2021
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में शनिवार को स्थानीय लोगों द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने गोलियां चलाईं जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।
ऐसा आरोप है कि स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ जवानों की ‘‘राइफलें छीनने की कोशिश की।’’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सीतलकूची में उस वक्त हुई जब मतदान चल रहा था।