चिदंबरम ने कूचबिहार में हुई हिंसा की अवहेलना की, कहा- निर्वाचन आयोग को ठहराया जाए जिम्मेदार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में हुई घटना को लेकर निर्वाचन आयोग को जिम्मेदार ठहराया है।

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में हुई घटना के बारे में बात करते हुए शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों की गोलीबारी में चार लोगों की मौत के लिए निर्वाचन आयोग को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। इसी के साथ ही उन्होंने यह दावा भी किया कि यह घटना नेतृत्व की विफलता है।

पूर्व गृह मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हाल के वर्षों में मुझे ऐसी घटना याद नहीं आती कि मतदान के दिन पुलिस की गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई हो। यह नेतृत्व और सुरक्षा बलों की तैनाती के प्रबंधन की विफलता है।’’

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में शनिवार को स्थानीय लोगों द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने गोलियां चलाईं जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।

ऐसा आरोप है कि स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ जवानों की ‘‘राइफलें छीनने की कोशिश की।’’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सीतलकूची में उस वक्त हुई जब मतदान चल रहा था।

First Published on: April 11, 2021 12:00 AM
Exit mobile version