अरुणाचल में ‘चीनी’ गांव के दावे पर मोदी सरकार पर हमलवार हुई कांग्रेस

नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भाजपा सांसद तापिर गाओ के दावों पर सोमवार को सरकार से जवाब मांगा जिसमें गाओ ने कहा था कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश के भीतर विवादास्पद क्षेत्र में सौ घरों के एक गांव का निर्माण कर लिया है।

चिदंबरम ने कहा कि यदि भाजपा सांसद के दावे सही हैं तो क्या सरकार चीन को क्लीन चिट देकर पूर्ववर्ती सरकारों को दोषी ठहराएगी।

कांग्रेस नेता ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगााया। अपने ट्वीट में पूर्व वित्तमंत्री ने कहा, ” भाजपा से संबंध रखने वाले सांसद श्री तपीर गाओ ने आरोप लगाया है कि अरुणाचल प्रदेश में भारतीय क्षेत्र के भीतर ‘विवादित क्षेत्र’ में, चीनियों ने पिछले साल में 100-घर गांव, एक बाजार और दो-लेन की सड़क का निर्माण किया है। ”

https://twitter.com/PChidambaram_IN/status/1351222802720948224

चिदम्बर ने आरोप लगाया कि चीनीयों ने विवादित क्षेत्र में स्थाई बंदोबस्त कर यथास्थिति को बद दिया है। उन्होंने कहा, ” यदि यह सच है, तो यह स्पष्ट है कि चीनियों ने विवादित क्षेत्र को चीनी नागरिकों के स्थायी बंदोबस्त में बदलकर यथास्थिति बदल दी है। इन चौंकाने वाले तथ्यों के बारे में सरकार का क्या कहना है ?”

https://twitter.com/PChidambaram_IN/status/1351222806873305091

मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए चिदंबरम ने हर समस्या के लिए पीछली कांग्रेस और नेहरू को दोष देने पर के लिए भी सरकार पर कताक्ष किया और कहा  ” क्या सरकार चीन को एक और क्लीन चिट देगी ? या सरकार स्पष्टीकरण देने के लिए पिछली सरकारों पर दोषारोपण करेंगी ?”

गौरतलब है कि भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश को लेकर भारत और चीन के अपने-अपने दावे हैं भारती राज्य अरुणांचल को चीन अपना क्षेत्र मानता है और बार-बार घुसपैठ करता है।

First Published on: January 19, 2021 10:40 AM
Exit mobile version