‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद एक से एक विवादित बयान दिए गए। एमपी सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक बात कही तो वहीं मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने देश की सेना को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी कि बवाल हो गया। ऐसे नेताओं के बयान पर अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। चिराग पासवान ने कहा है कि अगर ऐसा बयान हमारी पार्टी के लोग (नेता) देते तो शायद मैं उन्हें तत्काल प्रभाव से उम्र भर के लिए पार्टी से बाहर कर देता।
चिराग पासवान बीते रविवार (18 मई, 2025) की रात हाजीपुर पहुंचे थे। यहीं पत्रकारों से बातचीत में उन्हें यह बयान दिया। चिराग ने कहा कि सेना से ऊपर कोई नहीं है। आज हम सब लोग हैं तो सिर्फ और सिर्फ सेना की वजह से हैं। अपने जवानों के सामने और अपने सैनिकों के सामने हमें नतमस्तक होना चाहिए।
आगे कहा, “जो लोग भी बयान दे रहे हैं चाहे वह मध्य प्रदेश के मंत्री हों या कोई भी हो, जो हमारे जवानों की तुलना आतंकी के परिवार के साथ करे, यह शर्मनाक बयान है। अगर ऐसा बयान हमारी पार्टी के लोग देते तो शायद मैं उन्हें तत्काल प्रभाव से उम्र भर के लिए पार्टी से बाहर कर देता।”
चिराग पासवान ने कहा, “मैं गठबंधन का साथी होने के नाते सुझाव ही दे सकता हूं, लेकिन मैं इतना जरूर मानता हूं कि हमारे गठबंधन और देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री कर रहे हैं, और प्रधानमंत्री की सोच ‘सबका साथ, सबका विकास’ और ‘सबका विश्वास’ है। हम सबका विश्वास प्रधानमंत्री की सोच पर है।”
जबलपुर में आयोजित एक सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा था, “आज पूरा देश, देश की सेना और हमारे सैनिक भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं।” इससे पहले विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर कहा था, “जिन लोगों ने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, पीएम नरेंद्र मोदी ने उन कटे-पिटे लोगों को उनकी एक बहन को भेजकर ऐसी-तैसी करवा दी।”