नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने गलवान घाटी पर चीन के दावे की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को सवाल किया कि क्या नरेंद्र मोदी सरकार लद्दाख में अप्रैल, 2020 की यथास्थिति की बहाली पर जोर देगी।
पूर्व गृहमंत्री ने एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट करके सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है और उन्होंने तंज भरे लहजे में सवाल किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने जो कहा उसके विपरीत, यह स्पष्ट है कि चीनी सैनिकों द्वारा अप्रैल-जून 2020 में यथास्थिति बदल दी गई। लोग देख रहे हैं कि क्या मोदी सरकार यथास्थिति बहाल करने में सफल होगी।’’
पूर्व गृह मंत्री ने सवाल किया, ‘‘क्या भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार एक बार फिर से भारत के दावे को दृढ़ता पूर्वक सामने रखेगी और मांग करेगी कि “यथास्थिति” बहाल होनी चाहिए?’’ चिदंबरम ने कहा, ‘‘चीन के विदेश मंत्रालय और पीएलए ने एक बार फिर पूरी गलवान घाटी पर अपना दावा ठोक दिया है और मांग की है कि भारत घाटी को खाली कर दे। यह असाधारण मांग है।’’
इसके अलावा चिदंबरम ने एक अंग्रेजी अखबार में लिखे लेख में प्रधानमंत्री मोदी के उस दावे की हवा निकाल दी है जिसमें मोदी ने बड़े विश्वास के साथ यह दावा किया था कि 21वीं सदी भारत और चीन की है और दोनों साथ मिलकर काम करें तो कई मुद्दों पर दुनिया में अग्रणी हो सकते हैं।
पीएम ने जो कहा उसके विपरीत, यह निर्विवाद है कि चीनी सैनिकों द्वारा अप्रैल-जून 2020 में यथास्थिति बदल दी गई। लोग देख रहे हैं कि क्या मोदी सरकार यथास्थिति बहाल करने में सफल होगी।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) June 25, 2020