मोदी के आर्थिक पैकेज मॉडल को कांग्रेस ने ” जुमलेबाजी ” करार दिया

कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने एक ट्वीट करके कहा, 'जुमले बनाने से पहले PM और FM जाने-13 करोड़ ग़रीब परिवारों को ₹7,500 व राशन का निर्णय क्यों नहीं लिया गया, श्रमिक व मज़दूरों की घर वापसी का इंतज़ाम, राहत व राशन क्यों नहीं, किसान के खाते में ₹10,000 क्यों नही, 7 करोड़ दुकानदारों के लिए क्या और मध्यम वर्ग से मुंह क्यों मोड़ा?'

नई दिल्ली। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा देश की आर्थिक गतिविधियों को गति देने के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के खर्च के लिए पेश किए गए मॉडल पर कांग्रेस ने कई सवाल किए हैं। कांग्रेस पार्टी ने सरकार के इन ऐलानों को जुमलेबाजी ही करार दिया है।
कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने एक ट्वीट करके कहा, ‘जुमले बनाने से पहले PM और FM जाने-13 करोड़ ग़रीब परिवारों को ₹7,500 व राशन का निर्णय क्यों नहीं लिया गया, श्रमिक व मज़दूरों की घर वापसी का इंतज़ाम, राहत व राशन क्यों नहीं, किसान के खाते में ₹10,000 क्यों नही, 7 करोड़ दुकानदारों के लिए क्या और मध्यम वर्ग से मुंह क्यों मोड़ा?’

निर्मला सितारमण के ऐलान के बाद पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता पी.चिदंबरम ने भी केंद्र के इस राहत पैकेज को आर्थिक तरक्की के लिए अपर्याप्त माना है। उन्होंने सरकार के घोषणाओं से जुड़े अनेक मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार से विंदुवार सवाल किए हैं।

इसआर्थिक पैकेज को लेकर तृणमूल पार्टी की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। ममता ने कहा-लोग राहत की उम्‍मीद लगा रहे थे…लेकिन उन्‍हें बड़ा जीरो मिला है। पैकेज में राज्‍यों के लिए कुछ भी नहीं है।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन का सामना कर रहे देश की ‘आर्थिक सेहत’ सुधारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया की थी। मंगलवार को देश के नाम अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि इस पैकेज का इस्तेमाल देश के हर वर्ग किसान, मजदूर, लघु उद्योगों और कामगारों की मदद के लिए मदद किया जाएगा।

First Published on: May 13, 2020 7:03 PM
Exit mobile version