कोरोना महामारी : देश में कोरोना के 55,342 नये मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 71,75,880

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या कम होकर 60,000 से नीचे आ गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 55,342 नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 71,75,880 तक पहुंच गये और ठीक हुए मरीजों की संख्या 62 लाख के पार हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है। सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आँकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में संक्रमण के 55,342 नये मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 71,75,880 तक पहुंच चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के अंतराल में बीमारी से 706 लोगों की जान जाने से देश में मरने वालों की संख्या 1,09,856 हो गई।

देश में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख से नीचे रही। देश में लगातार पांचवें दिन संक्रमण के 75,000 से कम नए मामले सामने आए और लगातार 10 दिनों से मृतक संख्या 1,000 से नीचे रही। भारत में 17 सितंबर को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 97,894 मामले सामने आये थे।

नवीनतम आँकड़ों के मुताबिक, देश में वर्तमान में कोरोना वायरस के 8,38,729 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 11.69 प्रतिशत है। कोविड-19 के मामले में मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है।भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख का आँकड़ा पार कर गए थे। यह आंकड़ा 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख की संख्या को पार कर गया।

आईसीएमआर के अनुसार, सोमवार को 10,73,014 नमूनों की जांच की गई, जबकि 12 अक्टूबर तक कुल 8,89,45,107 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 220 नये मामले सामने आये हैं जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ कर 12,367 हो गयी है । नये संक्रमितों में पांच सुरक्षाकर्मी एवं दो स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि नये मामलों में से राजधानी क्षेत्र में 88 मामले सामने आये हैं । इसके बाद पश्चिम सियांग में 23 और पूर्वी सियांग में 16 नये संक्रमित सामने आये हैं । इसके अलावा अपर सुबानसिरी में 13, छांगलांग एवं तिरप में 11- 11, लोअर दिबांग घाटी में 10 तथा लोहित के आठ मामले शामिल हैं ।

प्रदेश के निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि नये मामलों में 30 को छोड़कर किसी भी संक्रमित में कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं और उन्हें कोविड देखभाल केंद्र में भेज दिया गया है ।

जाम्पा ने बताया कि संक्रमित होने वाले पांच सुरक्षा बलों में से तीन असम राइफल्स के जवान हैं जबकि एक – एक जवान इंडियन रिजर्व बटालियन एवं राज्य पुलिस का है । अधिकारी ने बताया कि सोमवार को कुल 171 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुये जिसके साथ ही प्रदेश में इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 9,403 हो गयी है ।

जाम्पा ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने की दर अभी 76.03 प्रतिशत है । अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 2,940 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि संक्रमण से अब तक 24 लोग दम तोड़ चुके है ।

First Published on: October 13, 2020 4:41 PM
Exit mobile version