रिकॉर्ड गति से फैल रहा CORONA, 37 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा


देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 36,91,167 हो गए हैं, लेकिन अच्छी बात यह हैं कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 28 लाख से ज्यादा हो गई है। आंकड़ों के अनुसार coronavorus से संक्रमित  7,85,996 लोगों का उपचार चल रहा है और 28,39,883 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं।


भास्कर न्यूज ऑनलाइन भास्कर न्यूज ऑनलाइन
देश Updated On :

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण तीव्र गति से फैलना शुरू हो चुका है। संक्रमण का दायरा इतना हैं कि देश के वे शहर जहां 10 दिन पहले 100 से कम मामले आ रहे वहां संक्रमितों का आंकड़ा कई सौ के पार पहुंच जा रहा है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में coronavirus के मामले 37 लाख के करीब पहुंच चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को एक दिन में 69,921 नए मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अद्यतन आंकड़े के अनुसार कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 819 लोगों की मौत हो चुकी है जिससे देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 65,288 हो गई है।

देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 36,91,167 हो गए हैं, लेकिन अच्छी बात यह हैं कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 28 लाख से ज्यादा हो गई है। आंकड़ों के अनुसार coronavorus से संक्रमित  7,85,996 लोगों का उपचार चल रहा है और 28,39,883 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।