
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 10,302 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,44,99,925 पर पहुंच गयी जबकि इस अवधि के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,24,868 रह गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 267 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,65,349 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,752 मामलों की कमी आयी है और यह संक्रमण के कुल मामलों का 0.36 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.29 प्रतिशत है जो पिछले साल मार्च के बाद से सबसे अधिक है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃 𝐅𝐋𝐀𝐒𝐇https://t.co/4OnGAmPIwH pic.twitter.com/ZK6DFigBhu
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) November 20, 2021
आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के रोज आने वाले नए मामले लगातार 43वें दिन 20,000 से कम और लगातार 146वें दिन 50,000 से कम है। दैनिक संक्रमण दर 0.96 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 47 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.93 फीसदी दर्ज की गयी और यह पिछले 57 दिनों से दो प्रतिशत से कम है।
इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,39,09,708 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत है। अभी तक देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 115.79 करोड़ से अधिक खुराक दी गयी है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
India’s cumulative vaccination coverage crosses 115.73 crore.
More than 46 lakh Vaccine doses administered today till 7 pm.https://t.co/sg8HESkrgE pic.twitter.com/gF4uMZvp1C
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) November 19, 2021
मंत्रालय ने बताया कि देश में जिन 267 लोगों की मौत हुई है उनमें से 204 की केरल में और 15 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। केरल राज्य सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में जिन 204 लोगों ने जान गंवाई है उनमें से 49 की मौत 19 नवंबर को हुई और मौत के 155 मामलों को केन्द्र तथा उच्चतम न्यायालय के नए दिशानिर्देशों के आधार पर कोविड-19 से मौत के मामलों में जोड़ा गया है।
देश में इस महामारी से अब तक 4,65,349 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 1,40,707 की मौत महाराष्ट्र में, 38,169 की कर्नाटक, 37,051 की केरल, 36,349 की तमिलनाडु, 25,095 की दिल्ली, 22,909 की उत्तर प्रदेश और 19,364 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।