नई दिल्ली। भारत में शनिवार को कोविड-19 के 10,929 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,44,683 हो गई। वहीं, संक्रमण से 392 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,60,265 हो गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,46,950 हो गई। देश में लगातार पिछले 29 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 132 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/wB6egZ97Yz pic.twitter.com/rVY6kce0cG
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) November 6, 2021
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर इस समय 1.35 प्रतिशत है जोकि लगातार पिछले 33 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.27 प्रतिशत है जोकि पिछले 43 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 3,37,37,468 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 107.92 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
#Unite2FightCorona #LargestVaccineDrive @PMOIndia @mansukhmandviya @ianuragthakur @DrBharatippawar @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB @ICMRDELHI @DDNewslive pic.twitter.com/VXuoCNXVJf
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) November 5, 2021
देश में संक्रमण से अब तक 4,60,265 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,40,362 लोगों की, कर्नाटक में 38,102 लोगों की, तमिलनाडु में 36,204 लोगों की, केरल में 33,048 लोगों की, दिल्ली में 25,091 लोगों की, उत्तर प्रदेश में 22,903 लोगों की और पश्चिम बंगाल में 19,201 लोगों की मौत हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।