नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 17,407 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,56,923 हो गई। देश में करीब एक महीने बाद 17 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले 29 जनवरी को 24 घंटे में वायरस के 18,855 नए मामले सामने आए थे।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 89 और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई और मृतक संख्या बढ़कर 1,57,435 हो गई है।
📍#COVID19 India Tracker (As on 04 March, 2021, 08:00 AM)
➡️Confirmed cases: 1,11,56,923
➡️Recovered: 1,08,26,075 (97.03%)👍
➡️Active cases: 1,73,413 (1.55%)
➡️Deaths: 1,57,435 (1.41%)#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/6eVA67iIFz— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 4, 2021
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 1,73,413 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.55 प्रतिशत है।
देश में 1,08,26,075 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.03 प्रतिशत हो गई। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है।
देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में तीन मार्च तक 21,91,78,908 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 7,75,631 नमूनों की जांच बुधवार को की गई थी।