CORONA UPDATE : भारत में कोरोना के 2568 नए मामले, 20 मौतें


देशभर में 4,19,552 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 83.86 करोड़ हो गई है। भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज मंगलवार की सुबह तक 189.41 करोड़ से ज्यादा हो गया, जो 2,34,30,863 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

नई दिल्ली। भारत में मंगलवार को कोरोना के 2,568 नए मामले सामने आए। इससे पहले सोमवार को कोरोना के 3,157 मामले दर्ज किए गए थे। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। देशभर में बीते 24 घंटे में 20 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,23,889 हो गई है। कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 19,137 हो गए हैं। देश में पॉजिटिविटी रेट 0.04 प्रतिशत है।

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,911 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,41,887 हो गई है। भारत की रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है। भारत की डेली पॉजिटिविटी रेट 0.61 प्रतिशत है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.71 प्रतिशत है।

देशभर में 4,19,552 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 83.86 करोड़ हो गई है। भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज मंगलवार की सुबह तक 189.41 करोड़ से ज्यादा हो गया, जो 2,34,30,863 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया।

टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 2.94 करोड़ से अधिक किशोरों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है।