नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच संक्रमण के 35,178 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,22,85,857 हो गई है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 97.52 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/9GDjjLTwzM pic.twitter.com/NdGVwolIoE
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) August 18, 2021
बुधवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से 440 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,32,519 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,67,415 रह गई है, जो 148 दिनों में सबसे कम है। यह संक्रमण के कुल मामलों का 1.14 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। लगातार 52 दिन से देश में कोविड-19 के दैनिक मामले 50,000 से कम आ रहे हैं।
पिछले 24 घंटे की अवधि में इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या में 2,431 की कमी आई। मंगलवार को कोविड-19 के लिये 17,97,559 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद देश में कुल जांच की संख्या बढ़कर 49,84,27,083 हो गई। दैनिक संक्रमण दर 1.96 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 23 दिनों से यह तीन फ़ीसदी से नीचे रही है।
➡️ Over 49.84 Cr COVID Tests conducted so far.
➡️ Weekly Positivity Rate currently at 1.95%; less than 3% for last 54 days now.
➡️ Daily Positivity Rate (1.96%) remains less than 3% for last 23 days. pic.twitter.com/PZw8775c4P
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) August 18, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक साप्ताहिक संक्रमण दर 1.95 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 54 दिनों से यह तीन फीसदी से नीचे रही है। आंकड़ों के अनुसार, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,14,85,923 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीकों की कुल 56.06 करोड़ खुराक दी गई हैं। भारत में कोविड-19 मामलों का आंकड़ा सात अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गया था। इसने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया था। देश में संक्रमण की संख्या चार मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार कर गई थी।
#IndiaFightsCorona:#COVID19Vaccination Status (As on 18th August, 2021, 8:00 AM)
✅Total vaccine doses administered (so far): 56,06,52,030
✅Vaccine doses administered (in last 24 hours): 55,05,075#We4Vaccine #LargestVaccinationDrive@ICMRDELHI @DBTIndia pic.twitter.com/eUFCwmyTSZ
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) August 18, 2021
देश भर में हुईं 440 मौतों में से 127 केरल में और 116 महाराष्ट्र में हुई हैं, जिसके बाद कुल मरने वाले मरीजों की संख्या 4,32,519 हो गई है। जिनमें महाराष्ट्र में 1,35,255, कर्नाटक में 37,039, तमिलनाडु में 34,579 दिल्ली में 25,073, उत्तर प्रदेश में 22,786, केरल में 18,870 और पश्चिम बंगाल में 18,318 मौत हुई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 70 प्रतिशत से अधिक मौत मरीजों में अन्य बीमारियां होने के कारण हुईं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “हमारे आंकड़ों का भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।”