📍Total #COVID19 Cases in India (as on June 28th, 2021)
▶96.80% Cured/Discharged/Migrated (2,93,09,607)
▶1.89% Active cases (5,72,994)
▶1.31% Deaths (3,96,730)Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths#StaySafe pic.twitter.com/hRJa7uRPNv
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) June 28, 2021
➡️ 40.6 Cr Total Tests conducted so far.
➡️ Weekly Positivity Rate currently at 2.81%.
➡️ Daily Positivity Rate at 2.94%; less than 5% for 21 consecutive days. pic.twitter.com/4Bxlg5LkGX
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 28, 2021
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 979 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 405 लोग, तमिलनाडु के 91 लोग, कर्नाटक के 89 लोग, उत्तर प्रदेश के 75 लोग और केरल के 62 लोग थे।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 3,96,730 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,21,286 लोग , कर्नाटक के 34,743 लोग , तमिलनाडु के 32,290 लोग , दिल्ली के 24,965 लोग , उत्तर प्रदेश के 22,518 लोग , पश्चिम बंगाल के 17,612 लोग, पंजाब के 15,991 लोग और छत्तीसगढ़ के 13,431 लोग थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह सात बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 32.36 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘ भारत ने टीकाकरण अभियान में एक और मुकाम हासिल करते हुए टीके की अभी तक दी गई खुराक की संख्या के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है।’’
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 46,148 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,02,79,331 हो गई। वहीं, संक्रमण से 979 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,96,730 हो गई। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या देश में 76 दिन बाद इतनी कम रही है।