CORONA UPDATE :ओडिशा में कोरोना के 644 नए मामले, 17 लोगों की मौत

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 644 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 3,10,052 हो गई। वहीं 17 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,560 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामले राज्य के सभी 30 जिलों से सामने आए हैं। कुल मामलों में से 371 मामले पृथकवास केंद्रों से आए हैं और 273 की जानकारी संपर्क तलाश के दौरान हुई।

खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 73 नए मामले सामने आए। राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है। इसके बाद सुंदरगढ़ से 62 और मयूरभंज जिले से 59 मामले हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक ट्वीट में बताया कि इलाज के दौरान विभिन्न अस्पतालों में 17 लोगों की मौत हो गई। सुंदरगढ़, संबलपुर, जगतसिंहपुर और सुबर्णपुर जिलों में मरीजों की मौत हुई।

ओडिशा में अब 9,280 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 2,99,159 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण दर 5.82 फीसदी है।

 

First Published on: November 17, 2020 5:34 PM
Exit mobile version