कोरोना महामारी के खात्मे की जगी उम्मीद, इजराइल के बाद इटली ने भी किया वैक्सीन बनाने का दावा


दुनियाभर में कोरोना वायरस का तोड़ ढूंढने के लिए 100 से ज्यादा वैक्सीन प्री-क्लीनिकल ट्रायल पर हैं और उनमें से कुछ का इंसानों पर प्रयोग शुरू किया गया है। इन सबके बीच इटली ने दावा किया है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन ढूंढ ली है।


naagrik news naagrik news , नागरिक न्यूज
देश Updated On :

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस का तोड़ ढूंढने के लिए 100 से ज्यादा वैक्सीन प्री-क्लीनिकल ट्रायल पर हैं और उनमें से कुछ का इंसानों पर प्रयोग शुरू किया गया है। इन सबके बीच इटली ने दावा किया है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन ढूंढ ली है।
अमेरिका और स्पेन के बाद इटली दुनिया का तीसरा ऐसा देश है, जहां 29 हजार से ज्यादा लोगों की मौत चुकी है। यहां दुनिया की कुल मौत का करीब 12 फीसदी मौत हुई है। इस वक्त कोरोना से पूरी दुनिया कोरोना से परेशान है। ढाई लाख से ज्यादा लोग इस वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं और करीब 37 लाख इस कोरोना से संक्रमित हैं।
दवा के अभाव में इस बीमारी से निपटने में सभी देशों को काफी मुश्किल पेश आ रही है। हालांकि अब इटली ने इस जनलेवा बीमारी का तोड़ ढूंढ लेने का दावा किया है। इटली ने ऐसा दावा किया है कि उसने कोविड-19 के वैक्सीन को तैयार कर लिया है और अगर ये दावा सही निकलती है तो ये बड़ी उपलब्धि साबित होगी। इससे पटरी से उतर चुकी जिंदगी फिर से सामान्य हो सकेगी और लोग पहले की तरह जी सकेंगे।