COVID-19 : कोरोना ने दुनिया के सबसे छोटे नवजात की ली जान, दिल्ली के अस्पताल में डेढ़ माह के बच्चे की वायरस के संक्रमण से मौत

कोरोना महामारी से दुनिया अब तक के सबसे दुर्लभ मौत का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसारदिल्ली के एक नीजिअस्पताल में रविवार को कोविड-19 से संक्रमित डेढ़ माह के बच्चे की मौत हो गई है।अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में इस संक्रमण से नवजात की मौत का यह पहला मामला हो सकता है। नवजात की मौत लेडी हार्डिंग अस्पताल से संबद्ध कलावती सरन बाल चिकित्सालय में हुई।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से दुनिया अब तक के सबसे दुर्लभ मौत का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार दिल्ली के एक नीजि अस्पताल में रविवार को कोविड-19 से संक्रमित डेढ़ माह के बच्चे की मौत हो गई है। अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में इस संक्रमण से नवजात की मौत का यह पहला मामला हो सकता है। नवजात की मौत लेडी हार्डिंग अस्पताल से संबद्ध कलावती सरन बाल चिकित्सालय में हुई।
अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बच्चे को कुछ दिन पहले अस्पताल लाया गया था। उसमें कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। बच्चे को एसएआरआई (गंभीर श्वसन रोग) वार्ड में भर्ती कराया गया और कल उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बच्चे के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।
दिल्ली सरकार के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या 18,93 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 से मरने वाल 43 लोगों में से 24 की उम्र 60 वर्ष से अधिक थी। नौ लोग 50-60 वर्ष के थे और 10 लोग 50 वर्ष से कम उम्र के थे।
आपको बता दें कि इससे पहले कोरोना महामारी से दुनिया में सबसे छोटे नवजात की मौत का मामला अमेरिका के न्यूयार्क शहर से आय़ा था। इलिनायस पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार इस महामारी से 29 मार्च को शिकागों के एक साल से छोटे नवजात की मौत का अनोखा मामला सामने आया था। वहीं इसके पहले यूरोप के दो देशों में तीन साल की उम्र की दो बच्चियों की मौत का भी मामला सामने आया था।

First Published on: April 20, 2020 9:15 AM
Exit mobile version