कोविड संकट : वेदांता ने ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ायी

कंपनी ने कहा कि वह फिलहाल दैनिक पांच टन (100 प्रतिशत तरल ऑक्सीजन क्षमता) चिकित्सा श्रेणी के ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही है। कंपनी इसमें 2-3 टन प्रतिदिन वृद्धि करने की प्रक्रिया में है।

नई दिल्ली। वेदांता समूह ने बृहस्पतिवार को कहा कि समूह की कंपनियां हिंदुस्तान जिंक लि. (एचजेडएल) और ईएसएल वेदांता केयर्स पहल के तहत कोविड-19 मरीजों के लिये ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के लिये पहल की हैं। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के अनुसार स्टरलाइट कॉपर ने तमिलनाडु सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन से संपर्क कर मांग को पूरा करने के लिये 1,000 टन प्रतिदिन क्षमता वाले संयंत्र के परिचालन की अनुमति मांगी है। कंपनी के पास तुतीकोरिन में बड़े ऑक्सीजन संयंत्रों में से एक है।

कंपनी ने उच्चतम न्यायालय में ऑक्सीजन आपूर्ति की पेशकश को लेकर याचिका दायर की है। याचिका का कारण संयंत्र को लेकर कानूनी मसले हैं। एचजेडएल ने उदयपुर स्वास्थ्य प्रशासन को 1,500 लीटर औद्योगिक ऑक्सीजन की आपूर्ति की है।

कंपनी ने कहा कि वह फिलहाल दैनिक पांच टन (100 प्रतिशत तरल ऑक्सीजन क्षमता) चिकित्सा श्रेणी के ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही है। कंपनी इसमें 2-3 टन प्रतिदिन वृद्धि करने की प्रक्रिया में है।

एचजेडएल औद्योगिक ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही है। इसे इलाज में उपयोग से पहले क्लिनिकल प्रक्रिया से गुजारा जाता है। वेदांता समूह की स्टील बनाने वाली कंपनी ईएसएल ने बोकारो के समीप अपने संयंत्र को तरल चिकित्सा ऑक्सीजन के लिये पंजीकृत किया है।

इसके अलावा, वेदांता जहां भी काम कर रही है, वहां अस्पताल और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। कंपनी ने 5,000 से अधिक कर्मचारियों और उनके परिवार को टीका उपलब्ध कराया है।

First Published on: April 22, 2021 9:02 PM
Exit mobile version