COVID UPDATE: देश में कोविड-19 के 2,68,833 नए मामले दर्ज, ओमीक्रोन के 6,041 मामले शामिल

पिछले 24 घंटों में कुल 1,22,684 मरीज ठीक हुए, जिससे देशभर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,49,47,390 हो गई है।

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,68,833 नए मामले आए हैं, जो 240 दिनों में सबसे अधिक है। इन नए मामलों के आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,68,50,962 हो गई है। इसमें इस घातक वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 6,041 मामले शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

मंत्रालय ने बताया कि देश में शुक्रवार को मिले कोरोना के मरीजों की संख्या गुरुवार को मिले मरीजों से 1.8 प्रतिशत ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस दर्ज करने वाले राज्यों में महाराष्ट्र टॉप पर है। यहां कोरोना के 43,211 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कर्नाटक में 28,723, दिल्ली में 24,383, तमिलनाडु में 23,459 और पश्चिम बंगाल में 22,645 मामले सामने आए हैं।

कोरोना के कुल नए केसों में 52.97% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं। नए मामलों में 16.07% अकेले महाराष्ट्र में मिले हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 402 मरीजों की मौतें भी हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,85,752 हो गई है।

First Published on: January 15, 2022 12:30 PM
Exit mobile version