नई दिल्ली। अमेरिका में मृत भाई के सामान पर लगे भारी-भरकम सीमा शुल्क नहीं चुका पाने के कारण एक महिला ने प्रधानमंत्री मोदी से सीमा शुल्क माफ कर भाई की आखिरी निशानी को उन्हें सौंपने की अपील की थी जिसके बाद सीमा शुल्क के अधिकारियों ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए उनकी बहन को वह सामान बिना सीमा शुल्क लिए ही दे दिया।
बता दें कि महिला के भाई का हाल ही में अमेरिका में निधन हो गया था। जिसके बाद अमेरिकी अधिकारियों ने महिला के भाई का सामान निजी कोरियर से भारत भेजा था। जिसके बाद शुभ्रा गोयल ने प्रधानमंत्री से ट्विटर पर मदद मांगी थी।
महिला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग करते हुए शनिवार को ट्वीट किया था, ‘‘अभी हमारा परिवार इस स्थिति में नहीं है कि इस राशि का भुगतान कर सके। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप कृपया उसकी अंतिम स्मृतियों पर सीमा शुल्क राशि को माफ करवा कर इस मुश्किल घड़ी में उसकी स्मृतियां प्राप्त करने में हमारी सहायता करें। ’’
दिल्ली के सीमा शुल्क विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा था कि सामान यहां ‘न्यू कोरियर टर्मिनल’ में पड़ा है और अभी सीमा शुल्क अधिकारियों के पास नहीं आया है। इसके बाद दिल्ली सीमा शुल्क विभाग ने रविवार को ट्वीट किया कि सामान को बिना किसी सीमा शुल्क के अनुमति दे दी गई है।
वित्त और कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट किया था कि महिला के अनुरोध को शीघ्र पूरा करने के लिए केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क (सीबीआईसी) और दिल्ली सीमा शुल्क द्वारा कार्रवाई की गई। शुभ्रा की मां निशा गोयल ने सीमा शुल्क अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया।
उत्तराखंड के कोटद्वार से उन्होंने ‘पीटीआई ’ से कहा, ‘‘ मैं सीमा शुल्क अधिकारियों की दिल से शुक्रगुजार हूं। हम सीमा शुल्क अदा करने की स्थिति में नहीं थे। उन्होंने दुख की इस घड़ी में परिवार की मदद कर मानवता का एक बड़ा काम किया है।’’
शुभ्रा के ट्वीट के अनुसार उनके भाई अर्पित गोयल का अमेरिका के बुफालो शहर में 26 अगस्त को निधन हो गया था। अर्पित का पार्थिव शरीर परिवार को पांच सितम्बर को मिला था।