कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने का फैसला, CM नीतीश ने दिया पीएम को धन्यवाद


नीतीश कुमार ने पहला पोस्ट रात को करीब 9:15 बजे सोशल मीडिया पर शेयर किया था और इसके करीब डेढ़ घंटे बाद इसी पोस्ट को संशोधित करते हुए इसमें पीएम नरेंद्र मोदी के लिए धन्यवाद देते हुए लाइन को जोड़ा गया इससे पहले भी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्मों पर नेताओं ने भारत सरकार के फैसले पर प्रसन्नता जाहिर की।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

पटना। बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को मंगलवार की देर रात भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का फैसला सरकार ने लिया है। भारत सरकार के इस फैसले के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के तुरंत बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक्स पर पोस्ट आया। हालांकि कुछ ही देर बाद इस पोस्ट में कुछ शब्द और जोड़ दिए गए जिसने बिहार की राजनीतिक सरगर्मी को फिर से बढ़ा दिया।

दरअसल कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले जो पोस्ट एक्स पर किया उसमें प्रधानमंत्री का जिक्र नहीं था लेकिन थोड़ी देर बाद उनका सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट को एडिट किया गया और इसमें पीएम को शुक्रिया अदा किया गया। उन्होंने केंद्र सरकार की इस पहल को अच्छा बताया। पीएम मोदी को धन्यवाद देने से पहले वाले पोस्ट में नीतीश कुमार ने उनका जिक्र नहीं किया था लेकिन अब ऐसे में जब उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को ही धन्यवाद दिया है ये पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है।

नीतीश कुमार ने पहले पोस्ट रात को करीब 9:15 बजे सोशल मीडिया पर शेयर किया था और इसके करीब डेढ़ घंटे बाद इसी पोस्ट को संशोधित करते हुए इसमें पीएम नरेंद्र मोदी के लिए धन्यवाद देते हुए लाइन को जोड़ा गया इससे पहले भी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्मों पर नेताओं ने भारत सरकार के फैसले पर प्रसन्नता जाहिर की।

मालूम होगी कर्पूरी ठाकुर को बिहार में दो बार सीएम और एक बार डिप्टी सीएम बनने का गौरव प्राप्त है। नीतीश कुमार भी समाजवादी विचारधारा के नेता और जननायक के नाम से मशहूर कर्पूरी ठाकुर को अपना राजनीतिक आदर्श मानते थे।2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में सभी दल कर्पूरी ठाकुर की जयंती मना रहे हैं लेकिन बीजेपी ने भारत रत्न देकर 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा स्ट्रोक खेल दिया है।