जोधपुर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को यहां मुगल काल के एक राजपूत सेनापति की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है।
राजपूत सेनापति की 385वीं जयंती पर जोधपुर के सलवां कलां गांव में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए सिंह ने कहा, ”कहा जाता है कि राजनीतिक नेताओं की कथनी और करनी में अंतर होता है।”
उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “लेकिन भाजपा जो कहती है वह करती है। हमें यह प्रेरणा वीर दुर्गादास राठौर जैसे धरती के सपूतों से मिलती है।”
प्रतिमा की स्थापना की प्रशंसा करते हुए सिंह ने कहा कि राठौर हमेशा धार्मिक सौहार्द के लिए खड़े रहे।
सिंह ने कहा, ‘‘हमें ऐसे समय में उनसे सीखने की जरूरत है जब कुछ ताकतें हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दरार को बढ़ाने की साजिश कर रही हैं।’’
इससे पहले, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत और अन्य भाजपा नेताओं ने यहां हवाई अड्डे पर रक्षा मंत्री का स्वागत किया।
